जम्मूतवी ट्रेन में पकड़े गए दो चोर…

#शाहजहांपुर के चेकिंग स्टाफ ने चलती ट्रेन में दो चोरों को पकड़ कर आरपीएफ के हवाले किया है। इनके पास से चोरी के तीन मोबाइल बरामद हुए है।
शाहजहांपुर के चेकिंग स्टाफ मुख्य टिकट निरीक्षक नरेंद्र कुमार त्यागी टीटीई रामकिशोर व राजपाल सक्सेना ट्रेन संख्या12470 जम्मूतवी कानपुर सहारनपुर से लेकर चले थे, जैसे ही ट्रेन लक्सर स्टेशन से चली एस 1 में 1 से 4 no सीट पर यात्रा कर रही महिला यात्री विजय श्री के गले की चैन चलती ट्रेन से एक चोर खींच कर भागा। महिला के शोर मचाने पर चेकिंग स्टाफ महिला के पास पहुंचा एवं अन्य कोचों मे सर्च अभियान चलाया, तो चलती ट्रेन से कूद कर भागने का प्रयास कर रहे दो युवकों पर नजर पड़ी।
सीआईटी नरेंद्र त्यागी एवं रामकिशोर व राजपाल दोनों चेकिंग स्टाफ ने अन्य यात्रियों की मदद से उनको पकड़ा ओर पूछताछ की तो वो कोई सही उत्तर नहीं दे सके। उनकी तलाशी लेने पर उनके पास 3 मोबाइल फोन बरामद हुए ट्रेन में ही एस 3 कोच में यात्रा कर रहे यात्री पवन कुमार ने अपना एक मोबाइल पहचान लिया। उन्होंने अपनी जेब देखी तो उनका मोबाइल गायब था। चोरों द्वारा ट्रेन में चोरी करने और पकड़े जाने की सूचना चेकिंग स्टाफ द्वारा कंट्रोल रूम को दी गई। मुरादाबाद में आरपीएफ स्टाफ आने पर चोरों को आरपीएफ के हवाले कर दिया गया। यात्रियों द्वारा चेकिंग स्टाफ की सजगता की सराहना की।