#बिजलीपुरा में आईपीएल सट्टा पकड़ने गई थी पुलिस टीम
#शाहजहांपुर की एसओजी और सर्विलांस सेल टीम की संयुक्त कार्रवाई में आईपीएल में सट्टा लगाने वाले चार आरोपितों को पकड़ लिया। अभी कई भागे हुए हैं।
बताते चलें कि पिछले दिन मुखबिर की सूचना पर आईपीएल में आनलाईन सट्टा लगाने वालों को पुलिस टीम पकड़ने गई थी। उनसे महिलाओं हमलावर होकर उनको रोका। इस बीच मुख्य आरोपी समेत अन्य भी भाग गए। इसके बाद पुलिस टीम ने सख्ती दिखाई पुलिस ने फरमान पुत्र शेर मोहम्मद, निहाल पुत्र शेर मोहम्मद, उस्मान पुत्र जावेद, ऐश मोहम्मद पुत्र मशी उल्लाह निवासी बिजलीपुरा थाना कोतवाली को गिरफ़्तार कर लिया।
कोतवाली पुलिस ने बताया, इस मामले में शेर मोहम्मद पुत्र मशी उल्लाह, फैजान पुत्र इब्राहिम, बेबी उर्फ शबनम पत्नी शेर मोहम्मद, निदा पुत्री शेर मोहम्मद, रूमी पत्नी ऐश मोहम्मद, आयशा पुत्री तैय्यब, अलीशा पुत्री ऐश मोहम्मद निवासी गण बिजलीपुरा के लिए दबिश दी गई है। पकड़े गए लोगों से चार मोबाइल, एक टैबलेट व चार हजार रुपए बरामद किए हैं।
इस सबके खिलाफ़ अपराध संख्या 228/25 धारा 13 जुआ अधिनियम धारा 352/351(2)/132/121 (1) /191(2)/3 (5) बीएनएस में निरुद्ध किया है।ब