मेरठ। दिनदहाड़े पॉश कॉलोनी में लूटपाट की वारदात हुई। टीचर दंपति के मकान में घुसे नकाबपोश दो बदमाश। बेटी को बंधक बनाकर नगदी और लाखों के जेवरात लूटे। जब दोनों लोग डियूटी पर गए 15 वर्षीय बेटी घर पर अकेली थी। नकाबपोश दोनों बदमाश लूटपाट कर मौके से भाग गए। संदली मांगने के बहाने घर मे घुसे थे बदमाश। पुलिस फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचे जांच पड़ताल में जुटी। थाना मेडिकल क्षेत्र के शिवलोक कॉलोनी में हुई वारदात।