बीकानेरी भाषण !!

#देश के प्रधान सेवक का बीकानेरी भाषण कैसा लगा…भाइयों/बहनों ?
वैसे…ये कहना अब मोदी बैठा है…दिमाग ठंडा, ख़ून गरम दौड़ रहा है..सिंदूरी ख़ून… ऐसा लगा देश का पीएम नहीं अहंकारी व्यक्तित्व बोल रहा है…संगठन उनसे है, वह संगठन से नहीं ( शायद उनको अभी कल्याण सिंह व उमा भारती का ज्ञान नहीं)…
एक और बात बोली….ये संयोग देखिए कि बालाकोट की स्ट्राइक के बाद पहली जनसभा इसी वीर भूमि से की थी…इस बार ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीमावर्ती इसी धरती पर…वैसे इसे संयोग नहीं दुर्योग कहा जाएगा😢😢 हमारे देश के लोग मरें …हम सभा में अपना प्रशस्ति गान करें ? शायद आपको ध्यान हो, पहलगाम हमले के बाद एक जनसभा बिहार में हुई थी कि नहीं ?
देश नहीं झुकने-मिटने दूंगा की सौगंध वाले पीएम … कह रहे हैं…अब बात pok पर होगी..अभी आपके पास पूरी शक्ति थी तो बात कर लेते ? काहे घुटने पर बैठाकर सही होने को छोड़ दिए ?? काश….इसी बार बात हो जाती…एक से तो मुक्ति मिलती… हर बार pok का मसला…लांचिंग यहीं से होती है…पर हम हैं कि चेतावनी पर चेतावनी…??? खैर…