15 दिन पहले दी थी धमकी…फिर उडीसा से आकर
#शाहजहांपुर के थाना सदर बाजार क्षेत्र अंतर्गत गांव शहबाजनगर में कुछ दिनों पहले कौशल पुत्र मंगल की हत्या का सदर बाजार पुलिस ने अनावरण कर दिया है। पुलिस ने संतोष कुमार पुत्र बाबूराम को गिरफ्तार किया है, जिसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त डंडा व चाकू बरामद कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, आरोपित व्यक्ति ने ही गांव बेहटा के मंगल की हत्या करना स्वीकार किया है। उड़ीसा की एक पुल निर्माण कंपनी में हेल्पर का काम करने वाले संतोष ने पुलिस को बताया, उसकी नाबालिग बहन के मंगल से संबंध की चर्चा फैलाई जा रही थी। इससे वह और उसका परिवार काफ़ी अपमानित महसूस कर रहा था। इसी के चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया। वह कौशल को बहाने से अपने साथ ले गया। शराब पार्टी की। नशा अधिक होने पर कौशल उर्फ़ मंगल के सिर पर डण्डे से वार किए। चाकू से गले व सीने पर वार कर झड़ियों में डाल दिया। उसने अकेले ही इस घटना को अंजाम दिवा। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया।
#spspn
#sppro
#UPPolice
#janmannews