शाहजहांपुर। । राज्य महिला आयोग की सुजीता कुमारी ने शाहजहांपुर का दौरा कर महिलाओं से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने महिला जनसुनवाई, जनपद के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक, जिला कारागार का निरीक्षण, वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण, आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण और C H C का निरीक्षण कर अन्य महिला कल्याण गतिविधियों का मूल्यांकन किया।
#महिला जनसुनवाई एवं समस्या निवारण
विकास भवन सभागार शाहजहांपुर में महिला जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आरंभ श्रीमती अपराजिता सिंह सिनसिनवार द्वारा सदस्य को लिविंग प्लांट भेंट किया गया ।जिला प्रोबेशन अधिकारी गौरव मिश्रा द्वारा महोदया ने स्वागत किया। जनसुनवाई में घरेलू हिंसा, महिला उत्पीड़न, विधवा एवं परित्यक्ता महिलाओं की समस्याएं, आर्थिक सहायता, सुरक्षा, शिक्षा एवं अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपनी शिकायत दर्ज कराने में हिचकिचाना नहीं चाहिए और प्रशासन को भी उनकी समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहना चाहिए। जनसुनवाई के दौरान 5 मामले घरेलू हिंसा के ,2 मामले जमीन विवाद के 1 मामला दहेज का तथा 1 मामला मेडिकल से संबंधित था कुल मिलाकर 9 शिकायतें प्राप्त हुई ल। जनसुनवाई कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी जीत सिंह राय , सीओ इशिका सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी अरविंद रस्तोगी, , डिप्टी सीएमओ डॉक्टर घनश्याम ,महिला थाना प्रभारी रश्मि ,महिला अपराध प्रकोष्ठ से लोकेश शरण ,पुलिस निरीक्षक ए एच टी यू से कांस्टेबल अंकित कुमार , जिला सूचना अधिकारी बाबूराम मौजूद रहे।
# जिला कारागार एवं वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण
जनसुनवाई के बाद उन्होंने जिला कारागार में महिला बैरक का निरीक्षण किया। वहां की व्यवस्थाओं की समीक्षा कर उन्होंने महिला बंदियों की स्थिति का जायजा लिया और जेल प्रशासन को निर्देश दिए कि उन्हें आवश्यक कानूनी सहायता, स्वास्थ्य सुविधाएं एवं सुधारात्मक कार्यक्रमों का लाभ दिलाया जाए जय निरीक्षण के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी गौरव मिश्रा, जेल अधीक्षक में मिजाजी लाल ,जेलर कृष्ण मुरारी, डिप्टी जेलर सुभाष यादव ,अनिल विश्वकर्मा सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
#ददरौल ब्लॉक के सभागार में की समीक्षा
ददरौल में उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्र लालपुर ग्राम का निरीक्षण कर गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं और बच्चों को दी जा रही पोषण एवं स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली तथा कहा कि कुपोषण दूर करने और मातृ-शिशु स्वास्थ्य सुधारने के लिए केंद्रों को पूरी तरह सक्रिय रहना चाहिए कार्यक्रम के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी गौरव मिश्रा ,सीडीपीओ कमलेश यादव मिश्रा,सुपरवाइजर सुषुम रानी सक्सेना ,आंगनबाड़ी अनुराधा सहित अन्य महिलाएं उपस्थित रहीं। ब्लॉक सभागार में आंगनबाड़ी कार्यकत्री ,स्वयं सहायता समूह कैडर तथा सदस्य आशा,केयरटेकर, एवं ब्लाक के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की, जिसमें ब्लॉक प्रमुख मुनेश्वर दयाल वर्मा, खंड विकास अधिकारी अमित कुमार सिंह ,सहायक विकास अधिकारी राघवेंद्र मोहन एवं संजीव कुमार ,समाज कल्याण पर्यवेक्षक रनवीर सिंह आदि गणमान्य उपस्थित रहे ।
#महिला सुरक्षा और आत्मनिर्भरता के प्रति सजग रहें
सदस्य ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा, शिक्षा और आर्थिक स्वतंत्रता सुनिश्चित करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि वे महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर संभव सहयोग दें और उन्हें सरकारी योजनाओं की पूरी जानकारी एवं लाभ प्रदान करें।