प्रेमी के लिए अबोध बालक को मार दिया


यूपी के कानपुर में प्रेमी के प्यार में डूबी एक मां ने अपने ही चार साल के बच्चे को मार दिया। बैग से प्रेमी के कपड़े मिलने पर हुआ खुलासा। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद आरोपित मां को गिरफ्तार कर लिया है।

नरवल के रहने वाले सुशील की शादी 19 में मनीषा यादव से हुई। तीन बच्चे हुए। दो की मौत हो गई। ये एक बचा था.…उसको मां ने मार दिया। पति के अनुसार, उसने पत्नी के कहने पर एंड्रॉयड फोन लाकर दिया, तभी से कहानी बिगड़ गई। सामने दुकान चलाने वाले विकास से उसकी बात होने लगी। दोनों मिलने लगे। फ़िर दोनों ने भागने की फ़िराक में इस घटना को अंजाम दिया। पति का ये भी आरोप है कि उसके दोनों बच्चों को भी पत्नी ने मार दिया। इस घटना से गांव के लोगों में भारी रोष है।