धान की गहाई करा रहे किसान की थ्रेसर की चपेट में आकर मौत

बदायूं। थाना फैजगंजबेहटा क्षेत्र के गांव खरगपुर में धान की गहाई करा रहे किसान की थ्रेसर की चपेट में आकर मौत हो गई। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
गांव खरगपुर निवासी 58 वर्षीय जगन सिंह बृहस्पतिवार शाम ट्रैक्टर और थ्रेसर से धन की गहाई करा रहे थे। पूला डालते वक्त वह थ्रेसर में फंस गए। उनकी चीख सुनकर चालक ने तुरंत ट्रैक्टर बंद किया लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई।
पत्नी बरफा देवी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। हादसे के बाद से किसान के घर में कोहराम मचा है।