शाहजहांपुर में हुए सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत

शाहजहांपुर में सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत। कई घायल हैं। मदनापुर इलाके में कार की ट्रक से हुई टक्कर। कांट से देहली जा रहे थे दो परिवार के लोग। कांट के नवादा निवासी रियासत अली, उनकी बेगम आमना, गुड़िया की मौत हो गई। वहीं एटा के इलाके के रहें वाले बाप-बेटी की मौत हुई है। खुशी, सुब्हान समेत पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनको जिला अस्पताल भेजा गया है।