बदायूं में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, दवा लेने घर से निकला था

बदायूं। घर से दवा लेने निकले युवक का शव पेड़ से लटका मिला। वह शराब पीने का भी आदी था। फिलहाल पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
कादरचौक थाना क्षेत्र के खितौलिया गांव निवासी 40 वर्षीय रामसेवक कई दिन से बीमार था। शनिवार शाम घरवालों से चार हजार रुपये लेकर वह दवा लेने जाने की बात कहकर घर से निकला था। इसके बाद घर नहीं लौटा।
परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। सुबह रमजानपुर गांव के पास युवक का शव पेड़ पर फंदे से लटका मिलने की जानकारी पर परिजन वहां पहुंचे और शव की शिनाख्त रामसेवक के रूप में की। पुलिस ने शव फंदे से उतारकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भाई बोला, अक्सर पीता था शराब
भाई ने पोस्टमार्टम हाउस पर बताया कि रामसेवक अक्सर शराब पीता था। वह शराब पीने का आदि था। जिस जगह लाश मिली है, वहां आसपास जुआरियों का जमावड़ा रहता है। फिलहाल यही कयास लगाया जा रहा है कि जुआ में रुपये हारने के बाद घरेलू कलह के डर से उसने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।