बदायूं में यूपी 112 पीआरवी की टक्कर से बाइक सवार घायल

बदायूं। यूपी 112 पीआरवी की चपेट में आकर बाइक सवार युवक घायल हो गया। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं। हादसा अलापुर कस्बे में फिलिंग स्टेशन के पास हुआ।
अलापुर थाना क्षेत्र के गांव ईमादपुर निवासी कुशाल सिंह (28) खेत की सिंचाई के लिए डीजल लेने बाइक से बृहस्पतिवार सुबह पेट्रोल पंप पर जा रहा था। रास्ते में पंप के पास विपरीत दिशा से आ रही यूपी 112 की पीआरवी से उसकी बाइक टकरा गई। हादसे में कुशाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया।
पीआरवी में मौजूद पुलिस टीम उसे आनन-फानन जिला अस्पताल लेकर पहुंची। उसके परिजनों को भी सूचना देकर बुला लिया। यहां घायल को भर्ती करके इलाज शुरू कर दिया गया है। हादसे में बाइक क्षतिग्रस्त होने के साथ ही पीआरवी का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हुआ है।