हनीट्रैप के मामले में चार लाख देने के बाद भी जान नहीं बची


बागपत के खेकड़ा की एनबीसीसी कालोनी में सितंबर में युवक के आत्महत्या करने के मामले में युवक के पिता ने पुलिस से शिकायत की। बताया कि उनके बेटे ने हनीट्रैप में फंसने के बाद आत्महत्या की। साथ ही दो युवतियों पर कार्रवाई की मांग की।

एनबीसीसी कालोनी के रहने वाले शैलेश कुमार के अविवाहित बेटे आदर्श का शव 22 सितंबर को कमरे में फंदे पर लटका मिला था। मंगलवार को कोतवाली पहुंचे शैलेश कुमार ने बताया कि दो युवतियों ने उसके बेटे को साजिश के तहत हनीट्रैप में फंसा लिया। जिसके बाद कई बार ब्लैकमेल कर आदर्श से चार लाख रुपये वसूले गए और फिर सात लाख रुपये देने का दबाव बनाया गया। रुपये नहीं देने पर उसके बेटे को बदनाम करने की धमकी भी दी गई।