शुगर है तो निवारण शिविर में आइए


# निःशुल्क शिविर का सीएमओ ने किया उदघाटन

शाहजहांपुर।
योग विज्ञान संस्थान के तत्वावधान में सात दिवसीय निःशुल्क मधुमेह रोग निवारण शिविर का शुभारम्भ स्थानीय सीतापुर नेत्र चिकित्सालय उद्यान में आयोजित किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विवेक कुमार मिश्र व डॉ पुनीत टंडन द्वारा मां सरस्वती व संस्थान के संस्थापक कीर्तिशेष ऋषिराम शर्मा के चित्र पर पुष्पांजलि व समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर शिविर का शुभारंभ किया गया।
मुख्य अतिथि सीएमओ डॉ विवेक कुमार मिश्र ने कहा कि योग को जीवन के अमूल्य अंग के रूप में स्वीकार करना चाहिए । योग को अपनाकर व्यक्ति प्रसन्न भी रह सकता है और स्वस्थ भी रह सकता है । उन्होंने यह भी कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से कल सभी साधकों का चेकअप कराया जाएगा।
विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ पुनीत टंडन ने संस्थान के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि योग विज्ञान संस्थान निरन्तर समग्र स्वास्थ्य के लिए प्रयासरत है इसके लिए संस्थान का प्रत्येक व्यक्ति बधाई का पात्र है ।
पूर्व में अतिथियों का स्वागत शिविर प्रभारी ज्योति गुप्ता, सह प्रभारी बिपिन रस्तोगी, डॉ राजेन्द्र कुशवाहा, राजेश दीक्षित, गीता पांडेय, प्रवीण मिश्र, अनामिका अवस्थी द्वारा पुष्प भेंट कर , पटका पहनाकर व बैज लगाकर किया गया ।
प्रथम दिवस रचना चांदना, तेजवीर गुप्ता, पद्मा गुप्ता, सरोज कश्यप, सौरभ गोयल व संध्या गुप्ता ने मधुमेह से सम्बंधित योग का अभ्यास कराया ।
जिला मन्त्री कवि डॉ इन्दु अजनबी के संचालन में हुए आयोजन में प्रमुख रूप से जीसी मिश्रा, गीता त्रिवेदी, रेनू सक्सेना, प्रमोद पांडेय, एनसी त्यागी, राकेश मिश्रा, आशाराम गुप्ता, भगवान दास गुप्ता, अशोक रस्तोगी, राजकुमारी, डॉ सारिका अग्रवाल, विमला गुप्ता, सावित्री देवी, ललित मोहन, विजय बहादुर, स्वतंत्र रस्तोगी, राजेश रस्तोगी, अर्चना दीक्षित, दीपक मौर्य, कौशल शुक्ला, मधु सक्सेना, ऋतु सिंह, गीता सिंह, आशी वर्मा, निशा वरनवाल, सुमन सिंह, आदर्श कुमार दीक्षित, वीरेन्द्र शर्मा, रेनू मौर्य, निर्मला मौर्य, मिथिलेश त्यागी, सानिया, लीना सागर, वेद प्रकाश अग्रवाल, विनोद कुमार सिंह, रामेंद्र मिश्रा व पंकज मिश्रा समेत अनेक साधक साधिकाओं ने शिविर का लाभ लिया ।
प्रथम दिवस के सत्र का समापन संस्थान के जिला प्रधान डॉ अवधेश मणि त्रिपाठी ने प्रार्थना के साथ किया। यह शिविर एक जून तक सुबह 5.30 से 7 बजे तक चलेगा ।