आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए बदायूं में 7 से चलेगा विशेष अभियान

बदायूं। चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामेश्वर मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत जनपद में विशेष अभियान 07 अक्टूबर से प्रारम्भ हो रहा है तथा शत प्रतिशत लक्ष्य अर्जित होने तक अनवरत रूप से चलता रहेगा। इस दौरान आयुष्मान कार्ड से वंचित समस्त पात्र लाभार्थियों के कार्ड बनाया जाना प्रस्तावित है।
ग्रामीण क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड पंचायत घरों में एवं राशन विक्रेता की दुकान पर तथा शहरी क्षेत्र में नगर पंचायत/नगर निकाय के कार्यालय में बनाए जायेंगे। जनपद में कुल पात्र लाभार्थी परिवारों की संख्या 242760 के सापेक्ष 1096174 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसके सापेक्ष अब तक जनपद में 701985 आयुष्मान कार्ड निर्गत किये जा चुके हैं।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में 07 श्रेणियों के 394189 पात्र लाभार्थियों आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। इन सात श्रेणियां में मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना, पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों के ऐसे परिवार जिनके 06 अथवा 06 से अधिक सदस्य हैं। एसईसीसी डाटा के अन्तर्गत आने वाले समस्त पात्र लाभार्थी ,समस्त अन्त्योदय राशन कार्ड धारक, ऐसे राशन कार्ड धारक जिनके परिवार के सभी सदस्यों की आयु 60 वर्ष से अधिक हो,समस्त आंगनवाडी कार्यकत्रियां,समस्त आशा बहुएं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *