नगर पालिका मढ़ई चौक पर कैम्प लगा कर श्रीराम बारात का स्वागत करेगी,बारात मार्ग पर मै व्यवस्था व निगरानी को सभासदों की कमेटी गठित
बदायूँ। श्रीरामलीला महोत्सव कमेटी की ओर से सोमवार को शहर में श्रीराम बरात शोभायात्रा निकाली जाएगी। श्रीराम बरात के स्वागत के लिए नगर पालिका परिषद मड़ई चौक पर कैंप लगाएगी। इस दौरान पूर्व मंत्री आबिद रजा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहकर बरात पर पुष्प वर्षा करेंगे। जिन मार्गो से बरात निकाली जाएगी, उन पर रेड कारपेट बिछवाई जाएगी।
नगर पालिका चेयरमैन फात्मा रजा की ओर से बारात में साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था के कर्मचारियों को निर्देश जारी कर दिए गए है। इधर राम बरात के स्वागत और व्यवस्था की निगरानी के लिए सभासदों की कमेटी गठित की है। इसमें सभासद ग्रीश शुक्ला, अनवर खाँ, राजीव नारायन रायजादे, मुकेश कुमार साहू, अतुल रस्तोगी, भूदेवी चन्देल, ममता, मो० अनवर, रवि, नाजरीन, रफी उद्दीन, लियाकत अली खाँ आदि शामिल हैं।