फ़र्ज़ी मुकदमा वापस लेने तक जारी रहेगा धरना: भाकियू
बदायूँ। भाकियू कार्यकताओं पर अलापुर पुलिस के फ़र्ज़ी मुकदमे दर्ज करने के ख़िलाफ़ भाकियू चढूनी ने दूसरे दिन भी मालवीय आवास पर धरना दिया।
भारतीय किसान यूनियन चढूनी गुट के पदाधिकारियों का कहना है कि संगठन ने पूर्व में जगत ब्लॉक के ग्राम खिरिया रहलू में बनीं गोशाला में बड़ी संख्या में गोवंश की मौत का मुद्दा उठाया था।
आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान के पति ने मृत गोवंश को अधिकारियों को सूचना दिए बिना दफ़न करा दिया गया था। पूरे प्रकरण का खुलासा भाकियू के जिला प्रभारी अजब सिंह राजपूत के साथ पांच सदस्यीय कमेटी की जांच में सामने आया था। जो ज़िले भर में चर्चा में रहा था।
भाकियू नें इस मामले को प्रमुखता के साथ उठाते हुए जाँच कराई लेकिन गौशाला संचालन कमेटी पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई, बल्कि ग्राम प्रधान के पति ने रंजिश मानते हुए भाकियू की जांच कमेटी में शामिल रामेश्वर, लटूरी व छोटेलाल के खिलाफ केयर टेकर रामसिंह की ओर से अलापुर पुलिस से सांठगांठ कर झूठा मुक़दमा लिखवा दिया।
इस मामले को लेकर भाकियू चढूनी ने पीड़ित कार्यकर्ताओं को इंसाफ दिलाने के लिए तमाम अधिकारियों से गुहार लगाई। जब कोई इंसाफ न मिला तो भाकियू ने शनिवार से मालवीय आवास पीआर अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया। जो आज दूसरे दिन भी जारी रहा।
ज़िला अध्यक्ष सतीश साहू ने कहा कि खिरिया रहलू गोशाला संचालन कमेटी पर कार्यवाही व फ़र्ज़ी मुकदमों को वापस लेने के साथ एसओ अलापुर पर भी कार्यवाही होने तक अनिश्चित कालीन धरना जारी रहेगा। भाकियू कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस मौके पर धरने का नेतृत्व कर रहे ज़िला प्रभारी अजब सिंह राजपूत, बदायूँ नगर अध्यक्ष आरिफ़ रज़ा, रामेश्वर, लटूरी, छोटेलाल, कुँवरगांव नगर अध्यक्ष इरफ़ान अहमद, देव सिंह, रहीस अहमद, कासिम खां, सहित काफ़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।