धर्मस्थलों की जमीन को बचाने के लिए सड़क पर उतरेंगे साधु संत

शाहजहांपुर। वैधिक क्रान्ति दल एव संत समाज के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद कुमार पांडे उर्फ पंडित बाबा के नेतृत्व में संत जिन्होंने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी के नाम 15 सूत्रीय ज्ञापन सौपा।

ज्ञापन में कहा वैधिक क्रांति दल एव संत समाज मांग करता है कि समस्त गौशालाओं को संत समाज एवं मंदिरों के आधीन होनी चाहिए। एवं हर गांव में जो गौचर (चारागाह) है, जो भू माफियाओं के कब्जे में है। उनको खाली करा कर गायों के लिए चारा लगवाया जाए। ज्ञापन में यह भी कहा मंदिरों की जमीन भू-माफियों ने कब्जा कर रखी हैं उन्हें तत्काल खाली कराकर मंदिरों के महंतों के आधीन कर गौशाला देने की कृपा करें जिससे संत समाज गौमाता की सेवा कर सके और गौमाता को तड़प-2 के भूख प्यास से मरने से बचाया जा सके। इसके साथ वैधिक क्रांति दल एव संत समाज ने यह भी मांग की है कि श्री गणेश भगवान के नाम पर जो गणेश बीड़ी श्रीराम कीट नाशक फसल की दवाई, श्रीराम ईंट भट्टा, बालाजी ईंट भट्टा के नाम से है एवं अन्य कार्ड आदि भगवान के नाम से प्रचलित हो रहे हैं, उनको बंद कराया जाए क्योंकि यह सभी देवता सत्य सनातन वैधिक धर्म के पूज्नीय भगवान है
देवता है। जिन्हें लोग उल्टी सीधी जगहों पर इनके रैपरों को फेक देते हैं जिससे सनातन धर्म के देवताओं का अपमान होता है। यह घोर निन्दनीय है। इसका वधिक क्रांति दल एव संत समाज पुर जोर निंदा करता है।
ज्ञापन में वैधिक क्रांति दल एव संत समाज मांग करता है कि जनपद शाहजहाँपुर में मो० मोहनगंज में वर्षों पुराना प्राचीन संकट मोचन के सामने से ग्रीन रोड का निर्माण कराया जा रहा है। रोड बनाने वाली कंपनी ने भगवान शंकर जी की मूर्ति तोड़ने के आदेश मंदिर कमेटी को दिए हैं। कृपया मंदिर के सामने रोड काफी चौड़ा है भगवान शंकर की मूर्ति न तोड़ी जाये और भगवान शंकर जी की मूर्ति को छोड़ा जाये क्योंकि जनमानष व संत समाज में अक्रोष है कोई भी अप्रिय घटना घट सकती हैं वैधिक क्रांति दल एव संत समाज ने यह भी मांग की है कि जनपद शाहजहाँपुर के खिरनी बाग में प्राचीन सिद्ध काली माता का मंदिर वर्ष 1932 से स्थापित है मंदिर की पूज्नीय भूमि पर लक्ष्मीकांत मिश्रा, ग्रीष मिश्रा एवं उनके साथीगण कब्जा करने की नियत से बार-2 बुनियाद भरने को काम लगवाने आ जाते हैं जबकि इस भूमि का कामला माननीय जनपद न्यायाधीश के पास विचाराधीन है। सुनवायी की तिथि 30 जनवरी, 2025 लगायी गयी है। कृपया जब तक मामला माननीय न्यायालय मे रहे तब तक 145 की कार्यवाही की जाये।
अन्यथा की स्थिति में संत समाज रोड पर उतरने पर मजबूर होगा जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
ज्ञापन में मुख्य रूप से नीरज बाजपेई राजेश अवस्थी एडवोकेट सोमनाथ कश्यप रामकुमार अखिलेश कुमार सिंह गौरव त्रिपाठी वेणु गोपाल त्रिपाठी गौरव कुमार सिंह आदि अनेकों संत समाज के लोग मौजूद रहे।