नाम बदलकर सिपाही ने बनाए संबंध, अब रेप और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

# पैसा भी वसूला, शाहजहांपुर जनपद में तैनात है सिपाही

शाहजहांपुर। पीआरवी पर तैनात सिपाही बादशाह खान पर एक नर्स टीचर ने रेप और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता ने बताया कि सिपाही ने अमित नाम बताकर उसके साथ दोस्ती की और शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप किया। पीड़िता ने बताया कि करीब 10 साल पहले सिपाही ने उसके साथ संबंध बनाए थे। जब उसने ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर किए, तभी उसका असली नाम पता चला। इसके बाद सिपाही ने उससे 30 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कराए और 25 लाख रुपये नगद भी लिए। पीड़िता ने बताया कि सिपाही के भांजा साहिल खान और भाई अजीम खान ने भी उससे ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कराए। 27 दिसंबर 2024 को उन्होंने 10 लाख रुपये की और डिमांड की। जब पीड़िता ने मना किया, तो सिपाही ने उसके अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी और परिवार को जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में पीड़िता ने चिनहट थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी सिपाही के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 406, 506, 376 के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी सिपाही को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
साभार रोहित यादव