पिकअप की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

कदरचौक थाना क्षेत्र में उसहैत रोड पर लभारी गांव के पास हुआ हादसा

बदायूं। शनिवार शाम दोस्त के साथ बहनोई के घर जा रहे युवक की बाइक में पिकअप ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक पिकअप छोड़कर भाग गया। पुलिस ने दोनों वहां कब्जे में ले लिए हैं।
उसावां थाना क्षेत्र के गांव वीरमपुर निवासी 30 वर्षीय शेर सिंह गांव के ही अपने दोस्त 26 वर्षीय संदीप के साथ बाइक से अपने बहनोई गांव तिलक नगला निवासी अमरपाल के घर जा रहे थे। बाइक संदीप चला रहे थे।
उसहैत रोड पर लभारी गांव के पास सामने से आ रही पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में संदीप और शेर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। पिकअप चालक वाहन छोड़कर भाग गया। पुलिस घायल युवकों को सीएचसी लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
एसओ कादरचौक उदयवीर सिंह ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बाइक और पिकअप को कब्जे में ले लिया है। पिकअप चालक की तलाश की जा रही है। रविवार को दोनों शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।