बरेली ले जाने के लिए कार में बैठाकर युवक को लूटा, पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट

बदायूं। भाजपा की पूर्व सांसद डॉ. संघमित्रा मौर्य के प्रतिनिधि के बहनोई ने कर सवार युवकों पर करीब डेढ़ लाख रुपये कीमत की सोने की चेन व अंगूठी, मोबाइल और चार हजार रुपये लूट लेने का आरोप लगाया है। कोतवाली पुलिस के रिपोर्ट न दर्ज करने पर उन्होंने एसएसपी से शिकायत की है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के पटियाली सराय निकट पूरन हलवाई के रहने वाले विष्णु मुकेश बरेली में कोई प्राइवेट नौकरी करते हैं। वह भाजपा की पूर्व सांसद डॉ.संघमित्रा मौर्य के प्रतिनिधि के बहनोई हैं।
सोमवार सुबह नौकरी पर जाने के लिए विष्णु मुकेश अपने घर से निकले, लेकिन उनकी ट्रेन छूट गई। इस पर वह सदर कोतवाली के शहबाजपुर चौराहे पर खड़े होकर बस का इंतजार करने लगे। इसी बीच चौराहे पर सफेद रंग की एक स्विफ्ट डिजायर कार आकर रुकी। उसमें सवार युवक बरेली जाने वालों को आवाज लगाने लगे।
विष्णु मुकेश बरेली जाने के लिए कार में ड्राइवर के बगल वाली सीट पर बैठ गए। पीछे की सीट पर दो लोग पहले से बैठे थे। नवादा चौकी से निकलते ही पीछे बैठे लोगों ने विष्णु मुकेश की कमर से तमंचा लगा दिया और हाथापाई शुरू कर दी।
इन लोगों ने विष्णु मुकेश से 15ग्राम वजन की सोने की चेन, पांच ग्राम की एक अंगूठी, मोबाइल व जेब में रखे लगभग चार हजार रुपये छीन लिए और बरी स्कूल बरेली रोड के पास धक्का देकर कार से गिरा दिया। इसके बाद वापस गाड़ी बदायूं की तरफ मोड़कर भाग गए।