बदायूं। थाना हजरतपुर क्षेत्र में एक युवक अपनी नाबालिग प्रेमिका से मिलने रात में उसके पहुंच गया। भनक लगने पर लड़की के परिजनों ने उसे पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी। शोर शराबा सुनकर गांव के लोग भी मौके पर आ गए। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस युवक को पकड़कर थाने ले लाई और किशोरी के पिता की तहरीर पर उसके खिलाफ छेछड़ की रिपोर्ट दर्ज कर ली।
बताते हैं की बाद में लड़की के पिता ने युवक पर बलात्कार करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दो। इस पर पुलिस ने तुरंत लड़की को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा, लेकिन उसने मेडिकल करें से मना कर दिया।
इधर, परिजनो ने पुलिस व डॉक्टर पर आरोपी को बचाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पुलिस दो दिन से आरोपी को थाने में बताए है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। मेडिकल करने में भी डॉक्टर बहानेबाजी कर रहे है। फिलहाल पीड़िता और परिजन जिलाधिकारी बदायूं से मिले है। मामले की जांच हो रही है।
इस मामले में एसओ विक्रम सिंह का कहना है कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मेडिकल कराने के लिए लड़की को अस्पताल भेजा था, लेकिन उसने मेडिकल कराने से मना कर दिया।
नाबालिग प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक को परिजनों ने धुना, छेड़छाड़ की रिपोर्ट लिखाई
