बदायूं। शिवपुरम गली नंबर दो मे काशीनाथ वर्मा के आवास पर रविवार को उत्तर प्रदेश हिन्दी प्रचार समिति की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता अशोक दुबे ने की। बैठक में अध्यक्ष विष्णु असावा ने कहा कि नौ नवम्बर को चतुर्थ काव्य कुंभ आयोजित किया जायेगा। इसमें 150 कवि प्रतिभाग करेगें। काव्य कुंभ में बड़ी हस्तियां शामिल होगी।
कार्यक्रम संयोजक षटवदन शंखधार ने कहा कि सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। बैठक में प्रभाकर सक्सेना, ओजस्वी जौहरी, पियूष वर्मा, विवेक यादव, हर्षवर्धन मिश्रा, अमित वर्मा आदि उपस्थित रहे।
बदायूं में 9 नवंबर को होगा काव्य कुंभ
