बीस मीटर दूर बनेगा कोलाघाट का नया पुल 167 करोड़ का बजट प्रस्तावित, सर्वे करने टीम पहुँची

बीस मीटर दूर बनेगा कोलाघाट का नया पुल

167 करोड़ का बजट प्रस्तावित, सर्वे करने टीम पहुँची

शाहजहांपुर। दो जिलों को जोड़ने वाला कोलाघाट पर बना पुराना पुल चलने लायक न रहने पर नए पुल की दो वर्षों से दरकार थी। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्थानीय लोगों की जरूरत को देखते हुए अभी हाल में 167 करोड़ का बजट स्वीकृत किया था।
बता दें कि पुराने पुल पर हल्के वाहन तो चल रहे हैं। चार पहिया वाहन व बड़े वाहनों का आवागमन 2 साल से बंद है। अब उसकी जगह पर दूसरा पुल बनाने के लिए प्रक्रिया तेज हो गई है। दूसरे पुल की जगह निर्धारित करने के लिए शुक्रवार को अधिकारियों की टीम कोलाघाट पुल पहुंची। उन्होंने मौके का सत्यापन किया। टीम ने बताया की कोलाघाट पर बने वर्तमान पुल की पूर्व दिशा में 20 मीटर दूर 167 करोड़ की लागत से दूसरा पुल बनाया जाएगा। जिसकी लंबाई लगभग 2 किलोमीटर होगी और एप्रोच रोड पुराना वाला ही रहेगा, जिससे सरकार को दूसरे रास्ते पर खर्च नहीं करना पड़ेगा। टीम में प्रकाश चंद अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग बरेली, रतिन सिन्हा अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, के.एन ओझा महा प्रबंधक सेतु निगम, फरहान वाजिद परियोजना प्रबंधक सेतु निगम लखनऊ, विजेंद्र कुमार परियोजना प्रबंधक सेतु निगम शाहजहांपुर एवं सहायक अभियंता एनबी डे व रघुवर दयाल शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *