अनामिका वर्मा बनीं एक दिन की डीएम

अनामिका वर्मा बनी एक दिन की डीएम
90 दिन के लिए मिशन शक्ति फेज-5 शुरू हुआ

शाहजहांपुर। संपूर्ण समाधान दिवस तहसील तिलहर में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह द्वारा अनामिका वर्मा को एक दिन की सांकेतिक जिलाधिकारी बनाया गया। अनामिका वर्मा सर्व हितैषी इंटर कॉलेज निगोही की कक्षा 12 की टॉपर छात्रा रही हैं। इस समय शाहजहांपुर में स्नातक की पढ़ाई कर रही हैं।
अनामिका वर्मा ने कहा कि लड़कियां अपने को कमजोर ना समझें। मेहनत से पढ़ाई लिखाई कर अपने माता-पिता का नाम रोशन करें। अनामिका वर्मा ने जिलाधिकारी बनकर संपूर्ण समाधान दिवस तिलहर में जन समस्याएं सुनीं।
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि महिलाओं एवं बालिकाओं के सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए शारदीय नवरात्र के पर्व पर ‘मिशन शक्ति’ के विशेष अभियान (फेज-5.0) का शुभारंभ हो गया है। उन्होंने कहा कि नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन की दृष्टि से प्रदेश में शारदीय नवरात्र के अवसर पर मिशन शक्ति फेज-5.0 के अंतर्गत विशेष अभियान चलाए जाने का निर्णय लिया गया है। सभी लोग अपनी बेटियों को पढ़ाई लिखाई कराएं और अच्छे से देखरेख करें।
यह अभियान 03 अक्टूबर 2024 से 90 दिनों तक चलाया जाएगा, जिसमें विभिन्न विभागों की सहभागिता से अनेकों गतिविधियां की जाएंगी। उन्होने कहा कि महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालम्बन पर विशेष ध्यान दें। जो माता-पिता शुरू से बच्चों पर ध्यान नहीं देते हैं ऐसे बच्चे भविष्य में आगे जाकर गलत मार्ग पर चले जाते हैं। उन्होंने कहा कि सभी लोग संकल्प लेकर बेटी बेटा में भेदभाव नहीं करेंगे सभी को अच्छे ढंग से पढ़ाएंगे और सभी को एकसमान सम्मान देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *