सुलतानपुर। उप निबंधन कार्यालय जयसिंहपुर में अनियमितता और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए शनिवार को एक अधिवक्ता रजिस्ट्रार से उलझ गए। काफी देर तक बहस हुई। शिकायत पर सदर विधायक भी मौके पर पहुंचे। विधायक के आश्वासन पर मामला शांत हुआ।
शादी के रजिस्ट्रेशन को लेकर पहुंचे थे ऑफिस
अवधेश प्रताप सिंह जयसिंहपुर तहसील में अधिवक्ता है। शनिवार सुबह उनका रजिस्ट्री कार्यालय में उपनिबंधन अधिकारी आदित्य जायसवाल से शादी के रजिस्ट्रेशन के लिए जमा किए गए फार्म के संबंध में बहस शुरू हो गई।