बदायूं। बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव फिरोजपुर में रूपेश मिश्रा के घर हुई लूट का पुलिस ने नकदी और जेवर बरामद कर पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस का दावा है कि लूट की साजिश रूपेश की पुत्रवधू साधना उर्फ भावना ही ने रची थी।
वकौल पुलिस रूपेश ने पांच अक्तूबर को थाने पर सूचना दी कि कुछ हथियारबंद बदमाशों ने उसके घर में घुसकर 2.5 लाख रुपए की नकदी और सोने,चांदी के जेवर लूट लिए हैं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल की। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो मामला संदिग्ध लगा। पुलिस ने भावना से सख्ती से पूछताछ की तो उसने सचाई उगल दी। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने नकदी और जेवर भी बरामद कर लिया।
बहू ने रची थी लूट की कहानी
