खुदागंज में टैंट के गोदाम से भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक सामग्री पकड़ी,

शाहजहांपुर की खुदागंज पुलिस ने भारी मात्रा मे अवैध विस्फोटक पटाखे बरामद किए हैं। प्रभारी निरीक्षक खुदागंज ने मुखबिर की सूचना पर 40 गत्ता कार्टून अवैध विस्फोटक पदार्थ(पटाखे) विभिन्न कम्पनियो के बरामद किए हैं।
पुलिस की गोपनीय रूप से सूचना मिली थी कि आशुतोष गुप्ता पुत्र राधेश्याम गुप्ता निवासी मोहल्ला लक्ष्मीनगर कस्वा व थाना खुदागंज जनपद शाहजहांपुर की कस्वा खुदागंज स्थित टैंट की दुकान में गोदाम है। वहाँ ज्वलनशील पदार्थ रखे हैं। सूचना पर जब आशुतोष गुप्ता के गोदाम पर पहुँचे, तो वह बंद मिला। आशुतोष गुप्ता दुकान पर मौजूद नही मिला । लेकिन देखा गया तो टैंट का सामान भरा हुआ है, साथ साथ गत्तो के कुछ डिब्बे रखे थे। एसडीएम व सीओ के निर्देश पर गोदाम को अंदर से चेक किया गया। तो वहां विस्फोटक पदार्थ(पटाखे)के कुल 40 गत्ते बरामद हुए, जिनको सील कर दिया गया।
पुलिस ने आशुतोष गुप्ता पुत्र राधेश्याम गुप्ता निवासी मोहल्ला लक्ष्मीनगर कस्वा व थाना खुदांगज जनपद शाहजहाँपुर के खिलाफ मु0अ0स0 292/2024 धारा 5/9B विस्फोटक अधिनियम 1884 थाना खुदांगज जनपद शाहजहांपुर पंजीकृत किया है। उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है।