बदायूं। ककराला नगर में संक्रामक रोग फैलने और स्थानीय सरकारी अस्पताल में इलाज का कोई बंदोबस्त न होने के विरोध में कांग्रेस का धरना बृहस्पतिवार को चौथे दिन भी जारी रहा। धरने का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस के प्रदेश सचिव अजीत यादव ने कहा कि ककराला नगर और आसपास के गांवों में चिकन गुनिया और डेंगू आदि संक्रामक रोग फैले हुए हैं लेकिन स्वास्थ्य विभाग खामोश है
उन्होंने कहा कि ककराला के सरकारी अस्पताल में इलाज की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं हैं। गरीब आदमी की इतनी सामर्थ्य नहीं है कि वह प्राइवेट हॉस्पिटल में अपनी जांच और इलाज करवा सके। उन्होंने डीएम से ककराला के हर वार्ड में स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजकर जांच रोगियों की जांच कराने और इलाज की समुचित व्यवस्था करने की मांग की। बृहस्पतिवार को धरने पर रामौतार, सभासद रफफुद्दीन, प्रदेश सचिव जाबिर जैदी, कल्लू अंसारी, नजर अली, अल्प संख्यक शहर अध्यक्ष बन्ने खान, नेत्रपाल आदि बैठे।