पेशाब में आटा मलने वाली मेड गिरफ्तार

यूपी के गाजियाबाद की एक सोसायटी के एक घर खाना बनाने वाली मेड रीना ने आटे के बर्तन में पेशाब करके उसी से आटा गूंथ कर रोटी बनाती थी। इससे पूरा परिवार बीमार हो गया। घर के लोगों को कुछ शक हुआ तो किचन में मोबाइल फिट कर वीडियो बनाई। वीडियो देखकर सब हैरान हो गए। उसमें सॉफ् दिख रहा था। फ़्रिज की आड़ में उसने बर्तन में पेशाब कर उसी से आटा मला। रीना पर मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।