उझानी(बदायूं)। एपीएस इंटरनेशनल स्कूल के बच्चे शैक्षिक भ्रमण के लिए बुधवार को रामनगर के जैन मंदिर पहुंचे। भ्रमण का उद्देश्य परिवेशीय वस्तुओं और घटनाओं के साथ बच्चों को अंतःक्रिया करने का अवसर प्रदान करना रहा।
स्कूल के कक्षा चार एवं पांच के समस्त अनुभागों का एक दल उनकी कक्षाध्यापिकाओं शिखा अनेजा, पूनम अरोड़ा, गीता मिश्रा, शालिनी गुप्ता, आयुषी शर्मा, नताशा माहेश्वरी के निर्देशन में आंवला के रामनगर में जैन मंदिर देखने के लिए रवाना हुआ। भ्रमण के प्रतिभागी उस समय से ही उत्साहित व खुश नज़र आ रहे थे, जब उन्हें शैक्षणिक भ्रमण में जाने की सूचना मिली।
सभी विद्यार्थियों ने अपने साथ विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थ, एक डायरी और पैन लेकर गए। आंवला के रामनगर में बने पार्श्वनाथ जैन मंदिर को देखा। इसे जैन धर्म के इष्ट भगवान पार्श्वनाथ की तपस्थली कहा जाता है। इसी स्थान पर उन्होंने मुनि रूप मे तपस्या की और ज्ञान प्राप्त किया था।