आगरा में ‘ स्वांग मल्टीनेशनल’ ने जीते सात पुरस्कार

-बेस्ट नाटक सेकेंड के साथ रंगयात्रा प्रथम का पुरस्कार मिला

आगरा। हास्य व्यंग्य से भरपूर नाटक ‘स्वांग मल्टीनेशनल’ ने आगरा के अखिल भारतीय नाट्य महोत्सव में सात पुरस्कार अपने नाम किए। 5100₹ के नकद के साथ अनुभूति की टीम को रंगयात्रा का पहला पुरस्कार भी मिला।
‘रंगोदय 2024’ का आयोजन आगरा में 14 से 17 अक्टूबर तक हुआ। इसमें देश की कई टीमों ने हिस्सा लिया। नाटक का निर्देशन वरिष्ठ रंगकर्मी मनोज मंजुल ने किया था। उन्होंने बताया कि नाटककार अलख नंदन के इस नाटक को बेस्ट नाटक – सेकेंड, बेस्ट डायरेक्टर सेकेंड – मनोज मंजुल, बेस्ट हास्य अभिनेता प्रथम – शादान खान, बेस्ट चरित्र अभिनेत्री प्रथम – स्वेच्छा पांडेय,बेस्ट हास्य अभिनेता द्वितीय – यशदेव शर्मा, नव तारिका अभिनेत्री विशेष सम्मान – जैस्मीन पांडेय, रूप सज्जा प्रथम – श्रीमती संध्या पांडे तथा रंगयात्रा का प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है।
आगरा में ये बीसवां महोत्सव हुआ। मिल्टन पब्लिक स्कूल, अवधपुरी में गुरुवार की देर रात पुरस्कार वितरण चला। अनुभूति की टीम में करन कुमार, पारस दीक्षित, वरुण कुमार, कपिल देव, ऐश्वर्य कृष्ण मिश्रा, सोनू सक्सेना, साबरी सिंह, निहारिका सिंह, दीपक छेत्री, विशाल तिवारी आदि कलाकार शामिल रहे।