बेटे की नौकरी लगवाने का झांसा देकर दुकानदार से ठगे ढाई लाख रुपये, रिपोर्ट दर्ज

बदायूं। बेटे की नौकरी लगवाने का झांसा देकर उझानी के एक दुकानदार से 2.5 लाख रुपये ठग लिए गए। इस मामले में उझानी कोतवाली में अलीगढ़ के थाना बन्ना अंतर्गत आंबेडकर नगर निवासी ओमकार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
उझानी नगर के मोहल्ला नारायण गंज निवासी पुकंदर कृपाराम शर्मा की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा गया है कि ओमकार उनकी दुकान पर आता-जाता था। उसने एक दिन बेटे अंकित शर्मा की नौकरी लगवाने की बात कही और पांच लाख रुपये का खर्चा बताया।
ओमकार की बातों पर यकीन करके कृपाराम ने दुकान पर मौजूद दो परिचितों के सामने 15 दिसंबर 2023 को ढाई लाख रुपये दे दिए। बाकी ढाई लाख रुपये नौकरी लगने के बाद देने को कह दिया।
कई महीने बाद भी नौकरी न लगने पर कृपाराम ने ओमकार से रुपये वापस मांगे तो उसने बैन ऑफ बड़ौदा की अलीगढ़ शाखा का 80 हजार का चेक दे दिया जो बाउंस हो गया। इसके बाद रुपये देने से मना कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।