नीलकंठ महादेव मंदिर बनाम जामा मस्जिद वाद में अब 29 को होगी सुनवाई

बदायूं। नीलकंठ महादेव मंदिर बनाम जामा मस्जिद वाद की बुधवार को सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट अमित कुमार के न्यायालय में सुनवाई हुई। इस दौरान सरकार की ओर से जिला शासकीय अधिवक्ता संजीव वैश्य ने अपनी बहस पूरी की। अगली सुनवाई अब 29 अक्तूबर को होगी।
अगली सुनवाई में जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी और वक्फ बोर्ड की और से बहस की जाएगी। इसके बाद हिदू महासभा के अधिवक्ता विवेक रैंदड़ अपना पक्ष रखेंगे। यहां बता दें कि हिंदू महासभा के मुकेश पटेल ने कोर्ट में वाद दायर कर जामा मस्जिद के नीलकंठ महादेव मंदिर होने का दावा किया है। फिलहाल बहस इस मुद्दे पर हो रही है कि वाद सुनवाई योग्य है या नहीं।