-प्रॉपर्टी डीलर को कुत्ते के पट्टे से गला घोंटकर मारा
यूपी के आधुनिक कहे जाने वाले शहर ग्रेटर नोएडा में एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। दो दोस्तों ने प्रॉपर्टी डीलर संजय यादव की कुत्ते के पट्टे से गला घोंटकर हत्या की। फिर सबूत मिटाने के उद्देश्य से शव को उसी की फॉर्च्यूनर कार में रखकर आग लगा दी, ताकि लोग दुर्घटना समझें। दादरी के नगला नैनसुख गांव के पास जली कार से कंकाल बरामद हुआ। घरवालों के शक पर पुलिस ने उसके दो दोस्त विशाल राजपूत दिल्ली व जीत चौधरी भरतपुर को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस को उनके पास से पट्टा, संजय का ब्रेसलेट, चेन, नकदी, दो मोबाइल फोन बरामद कर लिए हैं। दोनों ने हत्या क्यों की …यह पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है।