वाशिंगटन की बदौलत न्यूजीलैंड को 259 पर समेटा


पुणे टेस्ट में पहले दिन का खेल खत्म होने पर भारत ने अपनी पहली पारी में एक विकेट गंवाकर 16 रन बना लिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा खाता भी नहीं खोल पाए। उनको साउदी ने एक बार फिर आउट किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 259 रन बनाए थे। एक समय न्यूजीलैंड के तीन विकेट पर क़रीब दो सौ रन थे, लेकिन कुलदीप यादव की जगह खेल रहे वाशिंगटन सुंदर ने अपने कॅरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए बाक़ी बचे सात विकेट सस्ते में समेट दिए। तीन विकेट अश्विन ने लिएम भारत अब भी 243 रन पीछे है। शुभमन गिल 10 रन और यशस्वी जायसवाल छह रन बनाकर नाबाद हैं।