पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, साथी घायल

बदायूं। बरेली-मथुरा हाईवे पर रविवार रात पिकअप वैन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा बिनावर के पास हुआ।
बिनावर थाना क्षेत्र के गांव कुतुबपुरा थरा निवासी 27 वर्षीय इरशाद रविवार रात गांव के ही अपने दोस्त बाबू के साथ बाइक से डीजल लेने बिनावर आए थे। लौटते समय उनकी बाइक को बदायूं की और से तेज रफ्तार में जा रही पिकअप वैन ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
परिजन दोनों को इलाज के लिए बदायूं ले जा रहे थे तभी रास्ते में इरशाद ने ओम तोड़ दिया। बाबू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।