जनसेवा केंद्र लूटने की कोशिश करने वाला दूसरा बदमाश भी गिरफ्तार

बदायूं। थाना उघैती क्षेत्र के गांव स्वरूपपुर में जनसेवा केंद्र लूटने की कोशिश के मामले में फरार दूसरे बदमाश को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक बदमाश को ग्रामीणों ने घटना के वक्त ही पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था।
उघैती के स्वरूपपुर गांव निवासी अरविंद के जनसेवा केंद्र पर सोमवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने धावा बोलकर लूट की कोशिश की थी। शोर मचाने पर भीड़ जुटी तो बदमाश पुलिस लिखी बाइक सड़क किनारे छोड़कर गन्ने के खेत में जा छिपे। भीड़ ने खेत की घेराबंदी कर एक बदमाश पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
पकड़े गए बदमाश ने पूछताछ में अपना नाम बिसौली कोतवाली क्षेत्र का गांव मिठामई निवासी समीर तेली और अपने फरार साथी का नाम गांव स्वरूपपुर निवासी सचिन यादव बताया। पुलिस ने मंगलवार शाम सचिन को भी दबोच लिया। समीर के पास से पुलिस ने एक तमंचा भी बरामद किया है। बदमाशों का इरादा जनसेवा केंद्र से एक लाख रुपया लूटना था।