यूपी के वृंदावन में ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें बिहारीजी के भक्त मंदिर के गर्भगृह से निकलने वाले जल को चरणामृत समझकर पी रहे हैं, जबकि यह जल भोग, बर्तन और सफाई का बताया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कुछ लोग बांकेबिहारी मंदिर की परिक्रमा में गर्भगृह के पीछे पत्थर के बने दो हाथियों के मुंह से आ रहे पानी को माथे पर लगा रहे हैं। कुछ लोग ग्लास में लेकर चरणामृत की तरह उसे पी रहे हैं। पता चला कि वह भगवान के बर्तन धोने व गर्भगृह की सफ़ाई का जल है।