धनतेरस निपटी तो सोना-चांदी के दाम गिरे

दिवाली के ठीक बाद स्टॉकिस्टों और फुटकर विक्रेताओं की ताजा बिकवाली से सोना रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसल गया। चांदी भी करीब एक लाख रुपये से लुढ़ककर 95,000 के नीचे आ गई। सोमवार को दिल्ली सराफा बाजार में सोना 1,300 रुपये सस्ता होकर 81,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। चांदी 4,600 रुपये की जोरदार गिरावट के साथ 94,900 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 82,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के सार्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ था। चांदी 99,500 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव रही थी। वैश्विक स्तर पर कॉमेक्स सोना 3.6 डॉलर की मजबूती के साथ 2,752.80 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया। कॉमेक्स चांदी 0.78 फीसदी बढ़कर 32.94 डॉलर प्रति औंस पहुंच गई।