शादी का लहरा देकर सात साल किया यौन शोषण

-आरोपित रवि को तिलहर पुलिस ने किया गिरफ्तार

यूपी के शाहजहांपुर में सात साल तक यौन शोषण करने वाले को तिलहर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हक़। एक युवती ने आठ अक्तूबर 24 को तिलहर थाने में रवि कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी मोहल्ला कुवरगंज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
युवती का आरोप है कि रवि ने शादी का झांसा देकर वादिनी से लगभग सात वर्ष तक शारीरिक सम्बन्ध बनाए। शादी के लिए कहने पर आरोपित व उसके परिवारीजन द्वारा वादिनी को जान से मारने की धमकी दी गई। पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर रवि कुमार को घर के सामने से गिरफ्तार कर लिया। उसका मेडिकल कराकर कोर्ट में पेश किया गया।