शहर में बाढ़ न आए.. इस पर गहन चर्चा

#डीएम ने भविष्य की स्थिति से निपटने के लिए मांगे सुझाव

शाहजहांपुर। महानगर में जुलाई माह में गर्रा एवं खन्नौत नदियों ने अपना विकराल रूप दिखाकर जो नुकसान किया था। उससे अब भी पीड़ित ग़मज़दा हैं। डीएम ने इसी को दृष्टिगत रखते हुए भविष्य में ऐसी आने वाली स्थिति से निपटने के लिए निदान एवं सुझाव मांगे गए।

शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में नेशनल हाईवे के कल्वर्ट खोलने, नगरिया मोड तक सड़क की ऊंचाई बढ़ाने, मेडिकल कॉलेज के पास से बनी पुरानी नहर को सफाई एवं गहराई कराने तथा नव निर्माणाधीन नगर निगम कार्यालय बचाव सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। नेशनल हाईवे अभियंता द्वारा अवगत कराया गया कि हाईवे में 06 कल्वर्ट है, जिसमें से दो चालू हालत में हैं।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि दो कल्वर्ट और खोलने की कार्रवाई करें, जिससे कुल चार कल्वर्ट क्रियाशील हो जाए। उन्होंने कहा कि नगरिया मोड तक सड़क की ऊंचाई हेतु अधिशासी अभियंता सिंचाई द्वारा स्थल निरीक्षण लिया जाए। उन्होंने कहा कि नगर निगम कार्यालय सुरक्षित करने के लिए ऊंची बाउंड्री वाल का निर्माण कराया जाए। जिन आबादी वाले क्षेत्र में हाई लेवल बाढ़ आई थी, ऐसे क्षेत्र में संकेतक लगाया जाएं, जिससे नए निर्माण इसी संकेत के अनुसार कराएं।
#जन मन न्यूज़