एक हजार खाते में नहीं.शोरूम से 26 लाख की सफारी ले गए

यूपी के नोएडा में सॉफ्टवेयर कंपनी के डायरेक्टर दंपती ने बंटी-बबली बनकर चेक क्लियरेंस का फर्जी मैसेज दिखाकर शोरूम से 26 लाख रुपये कीमत की टाटा सफारी ले ली। जिस दिन दोनों ने चेक जारी किया उस दिन खाते में मात्र 995 रुपये थे। कार शोरूम की आंतरिक ऑडिट में फर्जीवाड़े का पता चला। कोतवाली फेज वन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी डायरेक्टर राजदेव को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पत्नी कोयलदेव की तलाश जारी है।

क्लियो काउंटी सोसाइटी के राजदेव व कोयल सेक्टर-63 में डेवेक्स सॉफ्टवेयर कंपनी चलाते हैं। दंपती ने 10 अगस्त को सेक्टर-5 स्थित सागर मोटर्स को 11 हजार देकर सफारी की ऑनलाइन बुकिंग कराई। दोनों ने यस बैंक का चेक सागर मोटर्स के नाम देकर तत्काल वापस ले लिया।