प्रेमी जोड़े ने दिल्ली में अस्पताल के बाहर से चोरी किया बच्चा,जीआरपी पुलिस ने शाहजहांपुर में पकड़ा

#शाहजहांपुर । दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के बाहर से एक प्रेमी जोड़े ने 45 दिन के बच्चे को चोरी कर लिया। बच्चे को लेकर ट्रेन से दोनो लोग फरार हो गए। दिल्ली से मिली सूचना के बाद शाहजहांपुर की जीआरपी ने बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है साथ ही बच्चा चोर प्रेमी जोड़े को भी गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान बच्चा चुराने बाली आरोपी महिला ने बताया कि उसके बच्चे नही हो रहे थे। इसलिए बच्चे को चोरी किया था। वहीं मथुरा के रहने वाले बच्चे के बीमार पिता दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती हैं। दिल्ली पुलिस और शाहजहांपुर की जीआरपी की सक्रियता के चलते बच्चा अपनी मां से मिल पाया है।