रोटावेटर में फंसकर युवक के हुए कई टुकड़े

बदायूं के थाना बिनावर क्षेत्र के गांव निजामपुर में रविवार की रात आठ बजे ट्रैक्टर से रोटावेटर पवार हटवाते वक्त युवक फंस गया। रोटावेटर में फंसकर युवक के शरीर के कई टुकड़े हो गए। मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

थाना निजामपुर निवासी चुन्नी रविवार की रात खेत की रोटावेटर से जुताई करके घर आएं थे। उसके घर के पास में ही गांव का ही बाल बिलाल (24) पुत्र पप्पू अली खड़ा था। चुन्नी ने बिलाल को ट्रैक्टर से रोटावेटर हटवाने के लिए बुला घवाल लिया। चलते ट्रैक्टर से रोटावेटर बिलाल हटवा रहा था।
इसी बीच वह रोटावेटर में फंस गया और उसका पूरा शरीर कट गया। शरीर के कई हिस्से हो गए। मौके पर ही युवक की दर्दनाक मौत हो गई।