बदायूं में स्कूल जा रहे शिक्षक की सड़क हादसे में मौत, कोहरे की वजह से हुई दुर्घटना

बदायूं। घने कोहरे के दौरान हुए हादसे ने एक शिक्षक की जान ले ली। वह बाइक से सकूल पा रहे थे। हादसा सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में कुलचौरा गांव के पास हुआ।
शहर के मोहल्ला शिवपुरम गली संख्या चार निवासी संतोष सिंह ब्लाक म्याऊं के विशनपुर गांव स्थित संविलियन स्कूल में शिक्षक थे। मंगलवार सुबह वह बाइक से स्कूल पढ़ाने जा रहे थे, तभी कुलचौरा गांव के पास किसी वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस उन्हें जिला अस्पताल लेकर आई, यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

परिजनों में मचा कोहराम
हादसे की जानकारी पर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजीव शर्मा समेत तमाम पदाधिकारी जिला अस्पताल जा पहुंचे और बिलख रहे परिवार वालों को सांत्वना दी। वहीं अब पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में है।