सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान दिल्ली में मौत

बदायूं। थाना बिनावर क्षेत्र के गांव रफियाबाद निवासी सुमित मिश्रा की दिल्ली में इलाज के दौरान मौत हो गई। सुमित 26 अक्तूबर को सड़क हादसे में जल हो गए थे।
सुमित 25 अक्तूबर को गांव रफियाबाद से अपनी ससुराल आंवला थाना क्षेत्र के गांव गोठा खंडुआ गए थे। वह 26 अक्तूबर को अपनी बुआ सुषमा शर्मा को बाइक से रेवती बहोड़ा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में बिठाकर लौट रहे थे, तभी किशनपुर मोड़ पर किसी वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे मैं सुमित गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें बदायूं मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
हालत में सुधार न होने पर परिजन ऑल इंडिया मेडिकल इंस्टीट्यूट दिल्ली ले गए, जहां बुधवार रात उनका निधन हो गया।