बाइकों की भिड़ंत में चंदौसी के युवक की मौत, दो घायल

बदायूं। इस्लामनगर-बिल्सी रोड पर गांव सुंदरनार के पास दो बाइकों में आमने-सामने हुई भिड़ंत में चंदौसी के एक युवक की मौत हो गई। हादसे में दूसरी बाइक पर सवार सहसवान के दो युवक घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया है।
संभल जिले के थाना चंदौसी क्षेत्र के गांव आनंदपुर निवासी 29 वर्षीय विनोद बाइक से बृहस्पतिवार शाम इस्लामनगर से बिल्सी की ओर जा रहे थे। गांव सुंदरनर के पास उनकी बाइक सामने से आ रही मोटर साइकिल से भिड़ गई। इस बाइक पर थाना सहसवान क्षेत्र के गांव बहवालपुर निवासी नन्हे और जुबेर सवार थे। हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताते हैं की जब हादसा हुआ तभी एसओ इस्लामनगर हरेंद्र सिंह थाने की जीप से क्राइम मीटिंग में भाग लेकर बदायूं से लौट रहे थे। उन्होंने एंबुलेंस का इंतजार करने के बजाय घायलों को तुरंत अपनी जीप में बिठाया और सीएचसी लेकर पहुंचे। वहां स्ट्रेचर न मिलने पर घायलों को गोद में उठाकर इमरजेंसी रूम में पहुंचाया। डॉक्टरों ने विनोद को मृत घोषित कर दिया, जबकि नन्हे और जुबेर का इलाज किया जा रहा है।