हरदोई में दो लोनिवि पर बड़ी कार्रवाई, 19 सस्पेंड

यूपी के हरदोई के सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार पर एक एसई, दो एक्सईएन समेत 16 अभियंता सस्पेंड किए गए। सड़क निर्माण में गुणवत्ता खराब होने पर बड़ी कार्रवाई की गई है। सीएम योगी के निर्देश पर विभागाध्यक्ष योगेश पवार ने की ये कार्रवाई की है। हरदोई में चार नवनिर्मित सड़कों के नमूने में गुणवत्ता मिली खराब है।
पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता सुभाष चंद्र, अधिशासी अभियंता सुमंत कुमार व शरद कुमार मिश्रा निलंबित किए गए हैं। इसके साथ ही सड़क की गुणवत्ता में लापरवाही पर आठ अवर अभियंता सस्पेंड हुए हैं। इनमें अवर अभियंता मोहम्मद शोएब, राजीव कुमार, अमर सिंह, रुचि गुप्ता, सत्येंद्र कुमार, अवधेश कुमार गुप्ता, मकरंद सिंह यादव और वीरेंद्र प्रताप सिंह के नाम हैं। निलंबित अभियंताओं के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। वहीं 9 जिलों के अभियंताओं पर भी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है, जो अनियमितता में शामिल पाए गए हैं। सूत्र