ट्रेन से कटकर महिला की मौत, नहीं हुई शिनाख्त

बदायूं। बरेली-कासगंज रेल मार्ग पर रविवार सुबह एक महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है।
कासगंज से चलकर लालकुआं जाने वाली पैसेंजर ट्रेन से रविवार सुबह उझानी के अढ़ौली रेलवे क्रॉसिंग के पास एक महिला कट गई। उसका शरीर कई हिस्सों में बांट गया। महिला की उम्र 45 वर्ष के आसपास बताई जा रही है।
लोको पायलट की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में ले लिया। पुलिस ने आसपास के लोगों को बुलाकर शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन चेहरा क्षत विक्षत हो जाने से पहचान नहीं हो सकी। महिला ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या की है या उसके साथ हादसा हुआ है, इसे लेकर भी पुलिस असमंजस में है।