दस साल की बालिका की दी बलि

यूपी के देवरिया में दस साल की बालिका अंशिका की बलि दे दी गई। बालिका की हत्या उसके पिता के मामा-मामी ने की। अंशिका पिता की ननिहाल आई थी। तभी उसकी बलि दी गई। मामा-मामी ने कबूला कि उनका 22 साल का मानसिक मंदित बेटा है। नवरात्र में देवी मां ने सपने में आकर कुंवारी कन्या की बलि मांगी। फिर उन्होंने यूट्यूब पर तंत्र मंत्र सीखा। 27 नवंबर को बारात में शामिल होने जब बालिका आई तो उन्होंने उसी की गला रेतकर बलि दे दी। शव गन्ने के खेत मे छिपा दिया था। यह घटना भटनी थाना के गांव डाबर में घटित हुई। पिता अवधेश यादव ने पहले बेटी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज़ कराई थी। जो हत्या में तरमीम हो गई। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया है।